Virender Sehwag has this to say on MS Dhoni's Retirement | वनइंडिया हिंदी

2019-08-24 22

Virender Sehwag has this to say on MS Dhoni's Retirement . Since the defeat of Team India from the semi-finals of the ICC World Cup 2019, the market for discussions about Mahendra Singh Dhoni's retirement . Everyone wants to know when Mahendra Singh Dhoni will retire. Amidst all this, former India opener Virender Sehwag has given a big statement regarding Dhoni's retirement. Virender Sehwag has said that if the selectors feel that Dhoni is unable to contribute in the team, then he should tell Dhoni that he is giving him the last series

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल से टीम इंडिया की हार के बाद से ही महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है । सभी जानना चाहते है कि महेंद्र सिंह धोनी संन्यास कब लेंगे । इन सभी के बीच टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने धोनी के संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है. वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि अगर चयनकर्ताओं को लगता है कि धोनी टीम में योगदान नहीं दे पा रहे हैं तो फिर उन्हें धोनी को बता देना चाहिए कि वो उन्हें आखिरी सीरीज दे रहे हैं.

#VirenderSehwag #MSDhoni #MSDhoniRetirement